#Fatehpur #VoteKaro #UPElection2022<br /><br />अमर उजाला ने फतेहपुर के चरवाहों से बातचीत की चरवाहों ने बताया कि उनके समाज का उत्थान नहीं हुआ है। भेड़ो को लेकर घर से 6महीने के लिए निकले जातेे है। सरकार अगर ध्यान दे तो समाज तरक्की कर सकता हैं, चरवाहों ने बताया कि अपनी आगे की पीढी को इस काम में नहीं ले जाना चाहते है।